आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू हुए कोविड-19 से संक्रमित, घर पर हुए क्वारंटीन, कहा- संपर्क में आए लोग जांच कराएं

By अनिल शर्मा | Published: January 18, 2022 11:36 AM2022-01-18T11:36:21+5:302022-01-18T11:43:31+5:30

चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया- मैंने हल्के लक्षणों के साथ COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं।

former andhra pradesh cm n chandrababu naidu infected with covid-19 quarantined at home | आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू हुए कोविड-19 से संक्रमित, घर पर हुए क्वारंटीन, कहा- संपर्क में आए लोग जांच कराएं

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू हुए कोविड-19 से संक्रमित, घर पर हुए क्वारंटीन, कहा- संपर्क में आए लोग जांच कराएं

Highlightsतेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू कोरोना से संक्रमित हो गए हैंआंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम नायडू ने मंगलवाल को ट्वीट पर इसकी जानकारी दी

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने मंगलवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं।  उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।

चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया- मैंने हल्के लक्षणों के साथ COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।

गौरतलब है कि देश में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है। कई राज्यों मे सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। बात करें आंध्र प्रदेश की तो राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 4,570 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित की मौत हो गई। पॉजिटिविटी दर पिछले दिन 13.89 प्रतिशत से बढ़कर 15.22 प्रतिशत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक यह आठ महीने से अधिक समय में सबसे अधिक पॉजिटिविटी दर है। राज्य में सक्रिय मामले भी बढ़कर 26,770 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान एक संक्रमित की मौत भी हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 14,510 हो गई।

Web Title: former andhra pradesh cm n chandrababu naidu infected with covid-19 quarantined at home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे