गोवा में ‘आप’ के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स ने पार्टी से दिया इस्तीफा

By भाषा | Published: December 4, 2020 05:19 PM2020-12-04T17:19:55+5:302020-12-04T17:19:55+5:30

Former AAP convenor Elvis Gomes resigns from party in Goa | गोवा में ‘आप’ के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स ने पार्टी से दिया इस्तीफा

गोवा में ‘आप’ के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पणजी, चार दिसंबर गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व संयोजक एल्विस गोम्स ने शुक्रवार को यह आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया कि स्थानीय इकाई का नियंत्रण दिल्ली में बैठे लोग करते हैं।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोम्स ने कहा कि दिल्ली की इकाई ने जब गोवा के मामले पर नियंत्रण रखना शुरू किया तो उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने का मन बना लिया। उन्होंने कहा कि गोवा इकाई को पिछले कई वर्षों से स्थानीय नेताओं ने मेहनत से खड़ा किया था।

पूर्व नौकरशाह गोम्स राज्य में 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे। उन्होंने कहा कि पार्टी हाल के समय में अपनी विचारधारा से दूर चली गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी गोवा के लोगों के हित के लिए काम नहीं कर रही है और यहां के फैसले दिल्ली में बैठे हुए लोग लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि उन पर दिल्ली से नियंत्रण हो।

उन्होंने कहा कि आप की गोवा इकाई का कोर समूह जो 2022 की चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ था, उसे दरकिनार कर दिया गया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे नेताओं द्वारा लिए जा रहे फैसलों के प्रति सतर्क रहें।

गोम्स ने सितंबर में पार्टी के संयोजक पद से यह दावा करते हुए इस्तीफा दे दिया था कि वह राज्य में पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former AAP convenor Elvis Gomes resigns from party in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे