सहकारिता मंत्रालय का गठन देश के संघवाद में ‘‘घुसपैठ’’, केरल के राजनीतिक दलों ने कहा

By भाषा | Published: July 9, 2021 06:32 PM2021-07-09T18:32:35+5:302021-07-09T18:32:35+5:30

Formation of Cooperative Ministry "infiltrated" the country's federalism, Kerala political parties say | सहकारिता मंत्रालय का गठन देश के संघवाद में ‘‘घुसपैठ’’, केरल के राजनीतिक दलों ने कहा

सहकारिता मंत्रालय का गठन देश के संघवाद में ‘‘घुसपैठ’’, केरल के राजनीतिक दलों ने कहा

तिरुवनंतपुरम, नौ जुलाई केरल में राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को सहकारिता मंत्रालय के गठन को लेकर केंद्र सरकार की जमकर खिंचाई की और इस कदम को ‘देश के संघवाद में घुसपैठ’’ करार दिया।

सहकारिता और पंजीकरण मंत्री वी एन वासवन ने संवाददाताओं से कहा कि यह संविधान के अनुसार राज्य का विषय है और केंद्र सरकार से इस कदम पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘नए सहकारिता मंत्रालय का गठन राज्य सरकारों के अधिकारों का उल्लंघन है।’’ उन्होंने कहा कि यह विषय राज्य सरकार के दायरे में आता है। यह निर्णय राज्य सरकारों के अधिकार में ‘‘घुसपैठ’’ है।

केरल विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि उनकी पार्टी मंत्रालय के गठन के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाने पर विचार करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश के संघवाद को नष्ट करने का एक सचेत प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर पूरी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।’’

चेन्नीथला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। राज्य सरकार को इस कदम के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए। मुख्यमंत्री को भी दखल देना चाहिए।’’

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ वामपंथी नेता टी एम थॉमस इसाक ने कहा कि यह देश के संघवाद पर एक और हमला है। इसाक ने ट्वीट किया, ‘‘संघवाद पर एक और हमला। सहकारी समितियां संविधान की राज्य सूची में हैं। राज्यों को दरकिनार किया गया और हिंदुत्व सहकारी समितियों को बढ़ावा देने तथा समूचे सहकारिता क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए यह निर्णय हुआ है। नए केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय का नेतृत्व करने के लिए पूर्व में कई विवादास्पद निर्णय कर चुके अमित शाह से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है।’’

गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी के अलावा अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय आवंटित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Formation of Cooperative Ministry "infiltrated" the country's federalism, Kerala political parties say

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे