फॉरेंसिक रिपोर्ट से कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई : पुलिस

By भाषा | Published: August 24, 2021 04:30 PM2021-08-24T16:30:52+5:302021-08-24T16:30:52+5:30

Forensic report confirms drug use in Kannada film industry: Police | फॉरेंसिक रिपोर्ट से कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई : पुलिस

फॉरेंसिक रिपोर्ट से कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल की पुष्टि हुई : पुलिस

कन्नड़ फिल्म उद्योग में कथित तौर पर नशीले पदार्थों के इस्तेमाल की जांच कर रही बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि पिछले साल मामले में गिरफ्तार किए गए कुछ लोग मादक पदार्थ का सेवन कर रहे थे। कन्नड़ फिल्म की अदाकारा संजना गलरानी, रागिनी द्विवेदी, पार्टी के आयोजक वीरेन खन्ना, पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के बेटे आदित्य अल्वा समेत कुछ लोगों को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी बेंगलुरु पुलिस ने नशीली दवाओं के मामलों की जांच में तेजी और निष्पक्षता से काम किया है। पिछले साल सितंबर में दर्ज मामले में अच्छी प्रगति हुई है।’’ उन्होंने कहा कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) की जांच और टीम द्वारा बड़ी मेहनत से जुटाए गए सबूतों के परिणामस्वरूप हैदराबाद में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) से एक सकारात्मक रिपोर्ट मिली है। पंत ने कहा, ‘‘हमने अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है, इसलिए मैं इस वक्त कुछ नहीं कह सकता लेकिन एफएसएल रिपोर्ट ने साफ तौर पर साबित कर दिया है कि कुछ लोग मादक पदार्थ लेते थे।’’ पंत ने कहा कि यह मामला पुलिस अधिकारियों के लिए एक सबक है क्योंकि उन्हें यकीन नहीं था कि वे साबित कर पाएंगे या नहीं, क्योंकि ऐसा वैज्ञानिक रूप से पहले कभी नहीं किया गया था। कन्नड़ फिल्म उद्योग की हस्तियों के अलावा, कुछ अफ्रीकी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था। अगस्त 2020 में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा मोहम्मद अनूप, रिजेश रवींद्रन और अनिखा दिनेश को कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद सीसीबी ने कार्रवाई शुरू की थी। एनसीबी ने कहा कि तीनों कन्नड़ फिल्म उद्योग में लोगों को मादक पदार्थ की आपूर्ति कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Forensic report confirms drug use in Kannada film industry: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bengaluru Police