नेपाल के राजनेताओं से संबंधों को बेहतर करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नेपाल जाएंगी। सुषमा स्वराज गुरूवार यानी एक फरवरी से आफिशियली नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। नेपाल विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। नेपाल विजिट के दौरान विदेश मंत्री के साथ विदेश सचिव विजय कुमार गोखले और ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रहेंगे।
अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलेंगी। साथ ही वो सीपीएल-यूएमएल प्रमुख ओली, माओवादी नेता पुष्पा कमल दहल प्रचंड और मधेशी नेताओं से मुलाकात करेंगी। नेपाल में इलेक्शन होने के बाद सुषमा पहली बार वह जा रही हैं।
ओली और उनकी पार्टी सीपीएल-यूएमएल के साथ भारत संबंध बेहतर करना चाहता है। ओली ने पहले भारत के नेपाल में नए संविधान में हस्तक्षेप का विरोध किया था।