भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के एक ट्वीट ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। हाल ही में स्वामी ने मालदीव को लेकर एक ट्वीट किया है जिसने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वामी के ट्वीट के कारण मालदीव के विदेश सचिव अहमद सरीर ने भारतीय हाई कमिश्नर अखिलेश मिश्रा को इस समन किया है।
खबर के अनुसार, मालदीव के विदेश सचिव ने स्वामी के ट्वीट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और मालदीव की सरकार ने आधिकारिक रूप में भारत सरकार से स्वामी के बयान पर चिंता व्यक्त की है और इसे चौंकाने वाला बताया है।
दरअसल 24 अगस्त को सुब्रमण्यण स्वामी ने एक ट्वीट किया था। स्वामी ने ट्वीट करके लिखा कि अगर मालदीव में चुनाव के दौरान गड़बड़ी होती है तो भारत को हमला बोल देना चाहिए।
इसी ट्वीट से मालदीव खासा नाराज है। वहीं, भारत सरकार के उनके इस ट्वीट पर किसी भी तरह की टिप्पणी से इंकार कर दिया था और निजी विचार करारे हुए कहा था कि वह किसी को कुछ कहने से नहीं रोक सकते हैं। ऐसे में स्वामी के इस ट्वीट के बाद कई मालदीव के नागरिकों ने ट्विटर पर ही रोष जाहिर किया।ॉ
वहीं, अब मामला बढ़ने के बाद स्वामी ने कहा है कि मालदीव में भारतीय नागरिकों का बुरा व्यवहार नहीं किया जा सकता है। मेरी राय है कि भारत को अपने नागरिकों की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी है जिसके लिए आक्रमण जरूरी है। मैं सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं करता हूं। गौरतलब है कि भारत और मालदीव के रिश्ते यामीन द्वारा फरवरी माह में लगाए गए आपातकाल के बाद से खराब हुए हैं।