अदालत के आदेश के बाद, दलित किशोरी की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 4, 2021 16:30 IST2021-03-04T16:30:56+5:302021-03-04T16:30:56+5:30

Following a court order, a case has been registered against four people for the murder of a Dalit teenager | अदालत के आदेश के बाद, दलित किशोरी की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अदालत के आदेश के बाद, दलित किशोरी की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा (उप्र) चार मार्च जिले के बरौला गांव की एक दलित किशोरी की कथित हत्या की घटना में अदालत के आदेश के बाद चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला अदालत के आदेश के बाद बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बरौला गांव के एविन चौहान और उसके तीन साथियों ने 25 मार्च, 2019 को उसकी 16 वर्षीय बेटी की उनके घर पर ही हत्या कर दी थी। घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए थे।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार एविन चौहान और उसके साथी उनकी बेटी के साथ कई बार अश्लील हरकत कर चुके थे। इस बात की शिकायत उन्होंने एविन के परिजन से भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का मामला दर्ज करवाने के लिए कई जगह शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब अदालत के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Following a court order, a case has been registered against four people for the murder of a Dalit teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे