चारा घोटाला: लालू यादव की होली अब जेल में मनेगी, जमानत याचिका पर टली सुनवाई

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2022 05:15 PM2022-03-11T17:15:13+5:302022-03-11T17:19:39+5:30

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में फिलहाल लालू यादव को जमानत मिलने की उम्मीदों को धक्का पहुंचा है. उनकी याचिका पर सुनवाई अब एक अप्रैल को होगी.

Fodder scam: Lalu Yadav to remain in jail as hearing on bail plea postponed | चारा घोटाला: लालू यादव की होली अब जेल में मनेगी, जमानत याचिका पर टली सुनवाई

लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली (फाइल फोटो)

Highlightsलालू यादव ने अपनी जमानत के लिए रांची हाईकोर्ट में अर्जी दे रखी है, एक अप्रैल को अगली सुनवाई।याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।फिलहाल लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में भर्ती हैंं।

रांची: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव इस बार अपने परिवार के साथ होली नहीं मना सकेंगे. उनकी होली जेल में ही बीतेगी. दरअसल, लालू यादव ने अपनी जमानत के लिए रांची हाईकोर्ट में अर्जी दे रखी है, जिसपर शुक्रवार को सुनवाई हुई. 

याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. अदालत ने निचली अदालत से इस मामले के रिकॉर्ड भी मांगे हैं. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई एक अप्रैल को निर्धारित करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी. 

बता दें कि फिलहाल लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. उन्होंने डोरंडा कोषागार में अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट से मिली पांच साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने के खिलाफ अपील दायर करते हुए जमानत देने का आग्रह किया है. सीबीआई कोर्ट ने 21 फरवरी को सजा सुनाई थी. 

लालू की तबीयत चल रही है खराब

हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव ने मामले में आधी सजा काटने और खराब स्वास्थ्य को आधार बताते हुए जमानत देने का आग्रह किया है. लालू यादव की तबियत काफी खराब चल रही है. उनकी किडनी पहले 80 प्रतिशत खराब थी जो अब और अधिक खराब हो गई है. 

ताजा जांच रिपोर्ट के अनुसार क्रिटनीन बढकर 4.1 हो गया है जबकि ईजीएफआई 18 से घटकर 15.3 हो गया है. ऐसे में उनकी तबीयत सुधरने के बजाय और खराब होती दिख रही है. किडनी में कोई सुधार नहीं होने से रिम्स के डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ गई है. 

ताजा जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि डाक्टर किडनी बचाने में नाकाम दिख रहे हैं. उल्लेखनीय है कि लालू यादव को डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड के अवैध निकासी का दोषी मानते हुए सीबीआई कोर्ट ने सजा सुनाई है. उनको चारा घोटाले के पांच मामलों में सजा सुनाई गई है. चार मामलों में लालू प्रसाद यादव को जमानत मिल चुकी है. 

Web Title: Fodder scam: Lalu Yadav to remain in jail as hearing on bail plea postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे