लाइव न्यूज़ :

चारा घोटालाः लालू यादव समेत 15 दोषियों की सजा पर फैसला टला, कल होगी सुनवाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 3, 2018 11:51 IST

चारा घोटाले में लालू समेत 15 दोषियों को एक दिन के रिमांड पर फिर जेल ले जाया गया।

Open in App

चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 15 दोषियों को आज रांची की विशेष अदालत में सजा नहीं सुनाई गई। मामले पर अदालत ने फैसला फिलहाल टाल दिया है। सजा के बाबत कल (बृहस्पतिवार, 4 जनवरी) को दोबारा सुनवाई होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को दोषी करार दिए जाने के बाद कोर्ट के खिलाफ बयानबाजी करने को लेकर अदालत की अवमानना मामले में तीन अन्य लोगों को समन जारी किया है।

देवघर कोषागार से अवैध तरीके से पैसे निकालने के मामले में 23 दिसंबर 15 लोगों को दोषी करार दिया गया था और सजा को लेकर अगली सुनवाई के लिए तीन जनवरी की तारीख तक पक्की गई थी। तीन जनवरी की सुबह सुनवाई के बाद सजा तय नहीं हो पाई। सुनवाई एक दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई। ऐसे में लालू समेत सभी 15 आरोपियों को फिर से जेल भेज दिया गया। वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 

क्या था चारा घोटाला

साल 1997 में देवघर कोषागार से अवैध निकासी का मामला दर्ज हुआ था। तब यह कुछ लाख रुपयों की अवैध निकासी का मामला बताया गया था। बाद में यह राशि 89 लाख, 27 हजार रुपये बताई गई। लेकिन जब मामले की जांच शुरू हुई तो करीब 950 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया। इसके चलते लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी। लालू के अलावा मामले में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र भी बड़े नाम शामिल थे।

मामले में कुछ 37 आरोपी थे। करीब 20 साल तक चली जांच में 11 लोग की मौत हो गई, 3 ने गुनाह कबूल कर सरकारी गवाह बनने का फैसला किया, 2 लोगों को पहले ही सजा हो गई थी। बीते 23 दिसंबर को 21 लोगों पर सुनवाई में लालू समेत 15 लोगों को दोषी करार दिया गया। जबकि जगन्नाथ मिश्र समेत छह लोगों को बरी कर दिया गया।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवचारा घोटालाबिहारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

राजनीतिचारा घोटला: सीबीआई कोर्ट में लालू समेत 22 आरोपियों पर सुनवाई पूरी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत