तीन लड़कियों से बलात्कार के आरोप में पांच युवकों पर मुकदमा

By भाषा | Updated: June 6, 2021 23:02 IST2021-06-06T23:02:20+5:302021-06-06T23:02:20+5:30

Five youths booked for raping three girls | तीन लड़कियों से बलात्कार के आरोप में पांच युवकों पर मुकदमा

तीन लड़कियों से बलात्कार के आरोप में पांच युवकों पर मुकदमा

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), छह जून लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में तीन लड़कियों से कथित बलात्कार के आरोप में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने रविवार को बताया कि लखीमपुर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में तीन लड़कियों ने आरोप लगाया है कि वे पिछले शुक्रवार को अपने एक दूर के रिश्तेदार मोहन के कहने पर दिहाड़ी मजदूर के रूप में एक खेत में काम करने गई थीं। शाम को काम करने के बाद मोहन तथा उसके चार अज्ञात साथियों ने लड़कियों को पकड़ लिया और उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाया।

विजय ढुल ने रविवार शाम को पत्रकारों को बताया कि लड़कियों का मेडिकल परीक्षण किया गया जिसमें बलात्कार के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी। इसके बाद आगे की फॉरेंसिक जांच के लिए स्लाइड्स भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि अन्य चार युवकों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

इसके पहले उन्होंने कहा था कि इस मामले में शनिवार को पांचों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मोहन को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़कियों द्वारा शुक्रवार और शनिवार को दिए गए बयानों में विरोधाभास है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को लड़कियों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी थी कि उन्हें खेत में काम करने के एवज में मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया जबकि शनिवार को थाने जाकर उन्होंने अपने साथ बलात्कार किए जाने का इल्जाम लगाया।

ढुल ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five youths booked for raping three girls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे