गुजरात में दो अलग अलग घटनाओं में पांच किशोर डूबे

By भाषा | Published: June 7, 2021 04:08 PM2021-06-07T16:08:14+5:302021-06-07T16:08:14+5:30

Five teenagers drowned in two separate incidents in Gujarat | गुजरात में दो अलग अलग घटनाओं में पांच किशोर डूबे

गुजरात में दो अलग अलग घटनाओं में पांच किशोर डूबे

अहमदाबाद, सात जून गुजरात के सुरेंद्रनगर एवं राजकोट जिलों में दो अलग अलग घटनाओं में पांच किशोरों की डूबने से मौत हो गयी । इनमे से तीन शवों को निकाल लिया गया है जबकि दो की तलाश अब भी जारी है । अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।

दमकल अधिकारी छत्रपाल सिंह जाला ने बताया कि रविवार की शाम दो लड़के खामिसाणा गांव में एक नहर में गिर गये । उन्होंने बताया कि दोनों की उम्र 13 साल के करीब थी ।

जाला ने बताया, ''दोनों नहर से पानी पीने का प्रयास कर रहे थे और उसमें गिर गये । नहर में पानी का स्तर अधिक था और इस कारण हम रविवार को तलाश अभियान शुरू नहीं कर सके । हमारे आग्रह पर जब जल का स्तर कम किया गया तो हमने सोमवार को शवों की तलाश शुरू कर दी लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है ।''

राजकोट के इंस्पेक्टर एस एम वसावा ने बताया कि जिले के जेतपुर शहर में खिरसारा रोड पर एक बांध में रविवार की शाम तैरने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि उनकी पहचान साहिल मकवाना (18), पंकज वासवानी (18) और सुमित मराठी (19) के रूप में की गयी है ।

वसावा ने बताया कि बांध में तैरते एक शव को देख कर राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और इसके बाद तलाश अभियान शुरू किया गया । उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के गोताखोरों ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five teenagers drowned in two separate incidents in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे