आंध प्रदेश में पांच छात्र, शिक्षक नदी में डूबे

By भाषा | Updated: December 10, 2021 23:28 IST2021-12-10T23:28:01+5:302021-12-10T23:28:01+5:30

Five students, teachers drown in river in Andhra Pradesh | आंध प्रदेश में पांच छात्र, शिक्षक नदी में डूबे

आंध प्रदेश में पांच छात्र, शिक्षक नदी में डूबे

अमरावती, 10 दिसंबर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शुक्रवार शाम एक वैदिक स्कूल के पांच छात्र और एक शिक्षक कृष्णा नदी में डूब गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।

यह हादसा उस समय हुआ, जब वे दिन की कक्षाएं पूरी करने के बाद नदी में नहाने गए थे। उनके शवों को बाद में नदी से बाहर निकाला गया।

छात्रों की पहचान मध्य प्रदेश के शिव शर्मा (14), उत्तर प्रदेश के नीतीश कुमार दीक्षित (15), हर्षित शुक्ला (15), शुभम त्रिवेदी (17) और अंशुमन शुक्ला (14) के रूप में हुई है। शिक्षक गुंटूर जिले के नरसरावपेट के के. सुब्रह्मण्यम (24) थे। वे पांच साल से अतचाम्पेट मंडल में मडीपाडु स्थित स्वेता श्रृंगचलम वैदिक विद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे ।

आशंका जतायी जा रही है कि छात्र अनजाने में नदी में एक भंवर में फंस गए और डूब गए।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five students, teachers drown in river in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे