एसडीपीआई नेता की हत्या के मामले में आरएसएस के पांच स्वयंसेवक हिरासत में लिए गए : पुलिस

By भाषा | Updated: December 24, 2021 23:24 IST2021-12-24T23:24:00+5:302021-12-24T23:24:00+5:30

Five RSS volunteers detained in connection with killing of SDPI leader: Police | एसडीपीआई नेता की हत्या के मामले में आरएसएस के पांच स्वयंसेवक हिरासत में लिए गए : पुलिस

एसडीपीआई नेता की हत्या के मामले में आरएसएस के पांच स्वयंसेवक हिरासत में लिए गए : पुलिस

अलप्पुझा (केरल), 24 दिसंबर केरल में हाल में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के एक नेता की हत्या में संलिप्त पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (कानून व्यवस्था) विजय सखारे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसडीपीआई नेता के. एस. शान की हत्या के मामले में ये पांचों लोग सीधे तौर पर संलिप्त थे।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक हैं।

सखारे ,एसडीपीआई के शान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के नेता रंजीत श्रीनिवास की हाल में एक के बाद हुई हत्या के मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व कर रहे हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के नेता की हत्या करने वालों की पहचान कर ली गई है और पुलिस दल उन्हें पकड़ने के लिए पहले ही जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हम उस पर काम कर रहे हैं। वे भी पकड़ लिए जाएंगे।’’

एसडीपीआई के प्रदेश सचिव शान की शनिवार रात अलप्पुझा जिले में घर लौटते समय एक गिरोह ने हत्या कर दी थी, जबकि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव श्रीनिवास की इसी जिले में रविवार सुबह उनके घर में कुछ हमलावरों ने उनके परिवार के सामने हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five RSS volunteers detained in connection with killing of SDPI leader: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे