बिहार में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 2,33,840 हुए

By भाषा | Published: November 28, 2020 12:28 AM2020-11-28T00:28:54+5:302020-11-28T00:28:54+5:30

Five people died of corona virus in Bihar, infected cases increased to 2,33,840 | बिहार में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 2,33,840 हुए

बिहार में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढ़कर 2,33,840 हुए

पटना, 27 नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो जाने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़ कर 1248 पर पहुंच गयी । इसके साथ ही प्रदेश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,33,840 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर में दो तथा मुंगेर, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिम चंपारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढकर 1248 हो गयी ।

विभाग ने बताया कि बिहार में बृहस्पतिवार को शाम चार बजे से शुक्रवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 698 नए मामले प्रकाश में आये जिसके बाद संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर अब तक 2,33,840 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित 654 मरीज ठीक हुए जिसको मिला कर प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 2,27,046 हो गयी है।

बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 5545 मरीजों का इलाज चल रहा है और संक्रमण मुक्त होने की दर 97.09 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people died of corona virus in Bihar, infected cases increased to 2,33,840

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे