भरतपुर में अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 14, 2020 17:04 IST2020-11-14T17:04:05+5:302020-11-14T17:04:05+5:30

Five people died in two days due to excessive alcohol consumption in Bharatpur | भरतपुर में अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत

भरतपुर में अत्यधिक शराब के सेवन से दो दिन में पांच लोगों की मौत

जयपुर, 14 नवंबर भरतपुर के कामां इलाके में बीते दो दिनों में कथित तौर पर अत्यधिक शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है।

पुलिस का कहना है कि इन लोगों को बीमार होने पर अलग अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था जहां उनकी मौत हो गयी।

कामां पुलिस थाने के प्रभारी सुमीत मेहरड़ा ने शनिवार को बताया,‘‘ चार लोगों का तो पोस्टमार्टम नहीं हुआ और परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया, इसलिए मौत का असली कारण अज्ञात है। पांचवें व्यक्ति की मौत मथुरा उत्तर प्रदेश के अस्पताल में हुई और उसकी मौत की वजह की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मिलेगी। ’’

उन्होंने कहा कि बीते दो दिनों में अत्यधिक शराब के सेवन के बाद बीमार हुए पांच लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

उन्होंने हालांकि, इससे इनकार किया कि यह अवैध शराब से जुड़ा कोई मामला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people died in two days due to excessive alcohol consumption in Bharatpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे