फर्जी जीएसटी बिल बनाने का नेटवर्क चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:30 IST2021-03-13T21:30:45+5:302021-03-13T21:30:45+5:30

फर्जी जीएसटी बिल बनाने का नेटवर्क चलाने के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़, 13 मार्च पंजाब और अन्य राज्यों में फर्जी जीएसटी बिल नेटवर्क चलाने के आरोप में शनिवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है । एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि यह घोटाला लगभग 700 करोड़ का हो सकता है।
बयान के अनुसार पंजाब राज्य जीएसटी विभाग की जांच शाखा के अधिकारियों ने पंजाब, दिल्ली और हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में फर्जी बिल नेटवर्क खड़ा करने और उसके संचालन के लिये पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
बयान में इस नेटवर्क के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि आरोपी सरकार को बकाया कर का भुगतान किये बिना विभिन्न कंपनियों को फर्जी बिल जारी किया करते थे।
विभाग की टीमों ने नेटवर्क खड़ा करने के सबूत इकट्ठा करने के लिये पंजाब के खन्ना में विभिन्न स्थानों पर तलाशी और बरामदगी अभियान चलाए थे।
बयान में कहा गया है कि नेटवर्क द्वारा 700 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी बिल बनाए जाने का अनुमान है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।