तमिलनाडु में एक परिवार के पांच सदस्य मृत मिले
By भाषा | Updated: December 14, 2020 17:17 IST2020-12-14T17:17:00+5:302020-12-14T17:17:00+5:30

तमिलनाडु में एक परिवार के पांच सदस्य मृत मिले
विल्लुपुरम (तमिलनाडु), 14 दिसंबर तमिलनाडु में विल्लुपुरम के पास एक घर में एक दंपति और उनके तीन बच्चे सोमवार को मृत मिले ।
पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच से संकेत मिला है कि पुरुष और महिला ने पहले अपनी आठ और सात की दो बेटियों और पांच साल से बेटे की हत्या की और फिर अपनी भी जान दे दी।
उन्होंने बताया कि इस बात के भी संकेत हैं कि 37 वर्षीय व्यक्ति पर कर्ज था और उसने 30 वर्षीय अपनी पत्नी को भी जिंदगी खत्म करने के लिए मना लिया होगा।
उनके शव वी पुडुपलयम आवास पर फंखे से लटके मिले। शवों को पड़ोसियों ने देखा और पुलिस को सूचित किया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
पट्टाली मक्कल कटाची के संस्थापक नेता एस रामदोस ने कर्ज के कारण मौतों पर दुख जताया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।