दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: August 15, 2021 15:23 IST2021-08-15T15:23:50+5:302021-08-15T15:23:50+5:30

Five killed, three injured in two-vehicle collision | दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन घायल

दो वाहनों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत, तीन घायल

जयपुर, 15 अगस्त राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि तुसारी मोड़ के पास आज एक ट्रोला और कार के बीच हुई भिड़ंत में कार सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित राजपूत (10), बीरू ऊर्फ वीरेन्द्र सिंह (26), पूनम राजपूत (28), सुरेन्द्र सिंह राजपूत (32) और शिवानी राजपूत (18) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग गिरिराजजी की परिक्रमा कर लौट रहे थे।

सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five killed, three injured in two-vehicle collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे