नवी मुंबई में नवजात को 2.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश में पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2021 19:31 IST2021-12-07T19:31:33+5:302021-12-07T19:31:33+5:30

Five arrested for trying to sell newborn for Rs 2.5 lakh in Navi Mumbai | नवी मुंबई में नवजात को 2.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश में पांच गिरफ्तार

नवी मुंबई में नवजात को 2.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश में पांच गिरफ्तार

मुंबई, सात दिसंबर नवी मुंबई में 10 दिन के एक बच्चे को कथित तौर पर 2.5 लाख रुपये में बेचने की कोशिश के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एनआरआई पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो रविवार को नेरूल रेलवे स्टेशन के समीप नवजात को बेचने के लिए आए थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी अनिता आनंद साष्ठे (47), जरीना रहीम शेख (33), शुभम आनंद साष्ठे (24), शाहरूख खान (26) और ज्योति शाहरूख खान (28) मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे के रहनेवाले हैं।

जरीना नवजात की मां है जबकि अन्य आरोपी साष्ठे एजेंट बनकर सौदा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जो महिला बच्चा खरीदने वाली थी, उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for trying to sell newborn for Rs 2.5 lakh in Navi Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे