खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर आभूषण की दुकान से गहने लूटने वाले पांच गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 8, 2021 22:23 IST2021-08-08T22:23:43+5:302021-08-08T22:23:43+5:30

Five arrested for robbing jewelery from jewelery shop posing as CBI officers | खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर आभूषण की दुकान से गहने लूटने वाले पांच गिरफ्तार

खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर आभूषण की दुकान से गहने लूटने वाले पांच गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में एक महीना पहले खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताकर आभूषणों की एक दुकान में एक कर्मचारी के बैग की जांच का झांसा देकर 300 ग्राम की सोने की चेन उड़ाकर चंपत होने के आरोप में “ईरानी गैंग” के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी मुहम्मद अली (52), मोहम्मद काबली (45), अनवर अली (45), शौकत अली जाफरी (55) और मुख्तियार हुसैन (35) मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा कि उन्हें घोषित अपराधी करार दिया गया था और वे हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी तथा अन्य वारदातों में भी वांछित थे। पुलिस ने कहा कि आरोपी बॉलीवुड फिल्म “स्पेशल 26” से प्रेरित थे।

उन्होंने कहा कि गिरोह पहले राज्य में आभूषणों की बड़ी दुकानों की पहचान करता था, आपूर्तिकर्ताओं और एजेंटों की सारी जानकारी लेता था और फिर सीबीआई या पुलिस के भेष में उन्हें लूटता था।

पुलिस के अनुसार उक्त घटना 27 जून को करोल बाग इलाके में हुई थी जहां गिरोह के सदस्यों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 300 ग्राम की सोने की चेन छीन ली और आभूषण की दुकान के कर्मचारी के बैग की जांच करने का झांसा देकर गहने से भरा बैग लेकर भाग निकले।

पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से पांचों आरोपियों की पहचान की गई। उन्होंने बताया कि मजलूम अली नामक छठा आरोपी अभी फरार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for robbing jewelery from jewelery shop posing as CBI officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे