काले जादू से 50 करोड़ रुपये की “बारिश” का प्रलोभन देने के आरोप में पांच गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 28, 2021 08:17 PM2021-02-28T20:17:21+5:302021-02-28T20:17:21+5:30

Five arrested for allegedly luring 50 million rupees of "rain" with black magic | काले जादू से 50 करोड़ रुपये की “बारिश” का प्रलोभन देने के आरोप में पांच गिरफ्तार

काले जादू से 50 करोड़ रुपये की “बारिश” का प्रलोभन देने के आरोप में पांच गिरफ्तार

नागपुर, 28 फरवरी महाराष्ट्र के नागपुर में 50 करोड़ रुपये की “बारिश” कराने के वास्ते जादू-टोना करने का प्रलोभन देकर एक लड़की पर दबाव बनाने के आरोप में रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर काला जादू कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विकी गणेश खपरे (20), दिनेश महादेव निखरे (25), रामकृष्ण दादाजी म्हास्कर (41), विनोद जयराम मसराम (42) और डीआर उर्फ सोपान हरिभाऊ कुमरे (35) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि लड़की ने 26 फरवरी को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले एक आरोपी ने उसे बताया कि अगर वह उनके द्वारा बताई गई कुछ चीजें करे तो वह अमीर हो जाएगी और आसमान से 50 करोड़ रुपये की बारिश होगी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने लड़की से निर्वस्त्र होने को कहा था जिससे उसे उन पर शक हुआ और वह उन्हें नजरअंदाज करने लगी।

इसके बावजूद आरोपी लड़की पर दबाव बनाते रहे जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की।

लकड़गंज पुलिस ने काला जादू कानून, पाक्सो तथा अन्य अधिनियमों में मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five arrested for allegedly luring 50 million rupees of "rain" with black magic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे