एएमयू के पांच शिक्षकों की पिछले एक हफ्ते में मौत, कुछ में कोविड जैसे लक्षण थे

By भाषा | Updated: April 27, 2021 01:21 IST2021-04-27T01:21:45+5:302021-04-27T01:21:45+5:30

Five AMU teachers died in the past week, some with Kovid-like symptoms | एएमयू के पांच शिक्षकों की पिछले एक हफ्ते में मौत, कुछ में कोविड जैसे लक्षण थे

एएमयू के पांच शिक्षकों की पिछले एक हफ्ते में मौत, कुछ में कोविड जैसे लक्षण थे

अलीगढ़, 26 अप्रैल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पांच शिक्षकों की पिछले एक हफ्ते में संक्षिप्त बीमारी के बाद मौत हो गई। उनमें से कुछ में कोविड जैसे लक्षण थे।

इस अवधि में पांच सेवानिवृत्त फैकल्टी सदस्यों की भी मौत हुई है।

पिछले 24 घंटे में संग्रहालय विभाग के अध्यक्ष 61 वर्षीय इरफान अहमद और 45 साल के सहायक प्रोफेसर फैसल अज़ीज की मौत हो गई। उनके परिवार के सदस्यों का दावा है कि उनमें कोविड जैसे लक्षण थे।

शोक संदेश में विश्वविद्यालय ने कहा कि उनकी मृत्यु ‘संक्षिप्त बीमारी’ के बाद हुई है और उसने कोविड-19 को उनकी मौत का कारण नहीं बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five AMU teachers died in the past week, some with Kovid-like symptoms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे