जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बीएसएफ के लिए पांच प्रशासनिक प्रखंडों का किया गया उद्घाटन
By भाषा | Updated: January 5, 2021 19:37 IST2021-01-05T19:37:25+5:302021-01-05T19:37:25+5:30

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बीएसएफ के लिए पांच प्रशासनिक प्रखंडों का किया गया उद्घाटन
जम्मू, पांच जनवरी जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा पर सेवा दे रहे अपने कर्मियों को सुरक्षित एवं आरामदेह जीवन-यापन की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पांच प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया है जिनका हाल ही में निर्माण किया गया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बल के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने जम्मू सेक्टर के आर एस पुरा इलाके में विभिन्न सीमा चौकियों पर इन नये प्रशासनिक प्रखंडों का उद्घाटन किया।
जामवाल ने कहा, ‘‘ये निर्माण सीमा पर बीएसएफ जवानों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कराये गये हैं जो सीमा को अक्षुण्ण रखने के लिए पूरे साल अपने परिवारों से दूर रहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात अपने कर्मियों को बेहतर जीवनस्तर प्रदान करने एवं उनका संतोष स्तर बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।