मुंबई के क्रॉफोर्ड बाजार से स्थानांतरित करने की योजना का मछुआरों ने किया विरोध

By भाषा | Published: August 26, 2021 09:38 AM2021-08-26T09:38:08+5:302021-08-26T09:38:08+5:30

Fishermen oppose plans to shift from Crawford market in Mumbai | मुंबई के क्रॉफोर्ड बाजार से स्थानांतरित करने की योजना का मछुआरों ने किया विरोध

मुंबई के क्रॉफोर्ड बाजार से स्थानांतरित करने की योजना का मछुआरों ने किया विरोध

मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों के मछुआरों ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की यहां के क्रॉफोर्ड बाजार से मछली विक्रेताओं को स्थानांतरित करने की योजना का विरोध किया है। अखिल महाराष्ट्र मच्छीमार कृति समिति (एएमएमकेएस) के अध्यक्ष देवेंद्र टंडेल ने बताया कि मुंबई और दहानू, वसई एवं ठाणे जैसे पड़ोसी क्षेत्रों के लगभग 1,200 मछुआरों और कोली समुदाय के प्रतिनिधियों ने दक्षिण मुंबई स्थित बीएमसी मुख्यालय के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। टंडेल ने बताया कि उन्होंने दक्षिण मुंबई स्थित क्रॉफोर्ड बाजार के मछली विक्रेताओं को नवी मुंबई के ऐरोली और महानगर के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित करने की बीएमसी की योजना का विरोध किया। उन्होंने कहा कि बीएमसी ने मुंबई के दादर इलाके में मछली बाजार को पहले ही नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्रॉफोर्ड बाजार मत्स्य व्यापार की कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) की तरह काम करता है और उसे ऐरोली में स्थानांतरित किए जाने से बाजार प्रभावित होगा।टंडेल ने कहा कि मछली विक्रेताओं को ऐरोली के बजाय निकट के किसी स्थान या दादर में कहीं स्थानांतरित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीएमसी के संयुक्त आयुक्त रमेश पवार ने एएमएमकेएस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, जबकि उन्होंने बीएमसी आयुक्त आई एस चहल के साथ बैठक किए जाने मांग की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें नगर निकाय से कोई आश्वासन नहीं मिला। बीएमसी को सौंपे गए एक अभिवेदन में एएमएमकेएस ने मांग की है कि जब तक क्रॉफोर्ड बाजार में नया शेड नहीं बन जाता, तब तक मछली विक्रेताओं को मुंबई के कारनेक बुंदर और कॉटन ग्रीन जैसे इलाकों में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fishermen oppose plans to shift from Crawford market in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे