लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे लगभग 1150 प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा पहुंची ट्रेन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2020 02:19 PM2020-05-03T14:19:39+5:302020-05-03T14:19:39+5:30

अधिकारियों ने बताया कि केरल में ट्रेन में बैठने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें यात्रा की मंजूरी दी गई।

First train arrived in Odisha with about 1150 migrant laborers stranded in Kerala due to lockdown | लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे लगभग 1150 प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा पहुंची ट्रेन

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsजगन्नाथपुर में उतरे लोगों को उनके गृह जिलों-कंधमाल, गंजाम, रायगढ़ा, नबरंगपुर और कोरापुट भेज दिया गया।मजदूरों को भोजन के पैकेट दिए गए और उनके दाहिने हाथ पर यह रेखांकित करने के लिए मुहर लगाई गई कि वे दूसरे राज्य से लौटे हैं।

भुवनेश्वर: लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे लगभग 1,150 मजदूरों को लेकर पहली ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन रविवार को ओडिशा के गंजाम जिले में पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शुक्रवार की शाम एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और आज सुबह गंजाम जिले के जगन्नाथपुर रेलवे स्टेशन पहुंची।

इसके बाद ट्रेन खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई जहां इसकी यात्रा संपन्न हो गई। उन्होंने बताया कि 500 से अधिक यात्री जगन्नाथपुर में उतरे जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। शेष लोग खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन पर उतरे। अधिकारियों ने बताया कि केरल में ट्रेन में बैठने से पहले यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और फिर उन्हें यात्रा की मंजूरी दी गई।

जगन्नाथपुर में उतरे लोगों को उनके गृह जिलों-कंधमाल, गंजाम, रायगढ़ा, नबरंगपुर और कोरापुट भेज दिया गया। यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए कि प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद भौतिक दूरी का पालन करें। सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था।

उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों ने मजदूरों की अगवानी की। उन्हें भोजन के पैकेट दिए गए और उनके दाहिने हाथ पर यह रेखांकित करने के लिए मुहर लगाई गई कि वे दूसरे राज्य से लौटे हैं।

इसके बाद पृथक-वास केंद्रों के लिए उन्हें विशेष बसों से रवाना कर दिया गया। राज्य सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले ओडिशा के 30 में 23 जिलों से ताल्लुक रखते हैं। केरल से लौटे सर्वाधिक 382 मजदूर कंधमाल जिले से हैं। केंद्रपाड़ा के 283 और गंजाम के 130 मजदूर लौटे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि मजदूर जब रेलवे स्टेशन पहुंचे तो स्वास्थ्य कारणों के चलते जनता तथा मीडिया को रेलवे स्टेशन परिसरों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की ठीक से देखभाल करने और उनकी वापसी में ओडिशा सरकार का सहयोग करने को लेकर केरल के अपने समकक्ष पिनराई विजयन का धन्यवाद व्यक्त किया। 

Web Title: First train arrived in Odisha with about 1150 migrant laborers stranded in Kerala due to lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे