Pahalgam Terror Attack: पर्यटकों पर गोली चलाने वाले एक आतंकी की तस्वीर आई सामने, हाथ में बंदूक लिए दिखा हमलावर
By अंजली चौहान | Updated: April 23, 2025 09:20 IST2025-04-23T08:47:08+5:302025-04-23T09:20:03+5:30
Pahalgam Terror Attack: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दुर्लभ और दुखद आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 26 लोगों के मारे जाने और कई अन्य के घायल होने की आशंका है।

Pahalgam Terror Attack: पर्यटकों पर गोली चलाने वाले एक आतंकी की तस्वीर आई सामने, हाथ में बंदूक लिए दिखा हमलावर
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 22 अप्रैल को हुए हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों को अपना निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस बीच, पहलगाम पर्यटक हमले के पीछे के आतंकवादी की पहली एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह हमला पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाकर किया गया, जो ट्रैकिंग ट्रिप के लिए सुंदर बैसरन घाटी में आए थे।
#BREAKING | #PahalgamTerrorAttack
— TIMES NOW (@TimesNow) April 23, 2025
On Cam: Terrorist who attacked tourists. pic.twitter.com/SaIZvWJzAG
अज्ञात बंदूकधारियों ने बेखबर पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिससे इलाके में दहशत और अराजकता फैल गई। अधिकारी हमलावरों और उनके इरादों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए काम कर रहे हैं। आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस घटना के सामने आने के बाद पीएम मोदी ने अपनी सऊदी यात्रा बीच में ही रोक दी और वह दिल्ली आ गए दिल्ली में पीएम मोदी ने आज शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने कश्मीर हमले का जायजा लिया और बैठक में हादसे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़े हमलों में से एक में, लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें विदेशी पर्यटकों सहित कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। दोपहर के बाद हुए इस हमले में आतंकवादियों ने महिलाओं और बुजुर्गों सहित लोगों के एक समूह को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जब वे पहलगाम के बैसरन मीडोज में घोड़े पर सवार होकर आनंद ले रहे थे। सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया और हमलावरों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया। हमले के बाद के वीडियो में लोग जमीन पर बेसुध और खून से लथपथ पड़े हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि महिलाएं अपने प्रियजनों की तलाश में बेचैन थीं।
अधिकारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की सूची जारी की। मृतकों में सुशील नैथ्याल, सैयद आदिल हुसैन शाह, हेमंत सुहास जोशी, विनय नरवाल, अतुल श्रीकांत मोनी, नीरज उधवानी, बिटन अधिकारी, सुदीप न्यूपाने, शुभम द्विवेदी, प्रशांत कुमार सत्पथी, मनीष रंजन (आबकारी निरीक्षक), एन. भूषण, सुमित परमार, यतेश परमार, तगेहालिंग (एयरफोर्स के कर्मचारी), शैलेशभाई एच. हिम्मतभाई कलाथिया।