दस जनवरी की सुबह है ब्रिटेन से पहली उड़ान, यात्रियों की जांच के लिए की गई है आवश्यक व्यवस्था:कर्नाटक के मंत्री

By भाषा | Updated: January 9, 2021 21:56 IST2021-01-09T21:56:08+5:302021-01-09T21:56:08+5:30

First flight from Britain is on the morning of January 10, necessary arrangements have been made to check the passengers: Minister of Karnataka | दस जनवरी की सुबह है ब्रिटेन से पहली उड़ान, यात्रियों की जांच के लिए की गई है आवश्यक व्यवस्था:कर्नाटक के मंत्री

दस जनवरी की सुबह है ब्रिटेन से पहली उड़ान, यात्रियों की जांच के लिए की गई है आवश्यक व्यवस्था:कर्नाटक के मंत्री

बेंगलुरु, नौ जनवरी ब्रिटेन से भारत के लिए यात्री उड़ानों को बहाल होने के साथ ही 10 जनवरी की सुबह बेंगलुरु के लिए पहली उड़ान निर्धारित की गई है, जिसको लेकर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने शनिवार को कहा कि सभी यात्रियों को आगमन पर आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होगा और इसके लिए आवश्यक व्यवस्था कर ली गई हैं।

सुधाकर ने कहा, "ब्रिटेन से पहली उड़ान सुबह लगभग चार बजे है, जिससे यात्री बेंगलुरु आएंगे। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, लगभग 330 यात्रियों के साथ विमान पूरी तरह से भरा होगा। दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि वहां जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव भी आती है, फिर भी उन्हें अनिवार्य रूप से आरटी-पीसीआर जांच कराना होगा।’’

तैयारियों की समीक्षा के लिए शहर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर ली हैं।

उन्होंने कहा, "आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में तीन से चार घंटे लगेंगे और रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें बाहर जाने दिया जाएगा।"

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस का एक नए स्वरूप उभरने के बाद भारत ने 23 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच ब्रिटेन और भारत के बीच सभी यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया था।

मंत्री ने कहा, दिशानिर्देशों में उल्लिखित सभी उपायों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, "जो लोग संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें इलाज के लिए नामित अस्पतालों में भेज दिया जाएगा।"

दिशानिर्देशों के अनुसार जो लोग हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमित नहीं पाए जाते हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए घर पर पृथकवास में रहने की सलाह दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First flight from Britain is on the morning of January 10, necessary arrangements have been made to check the passengers: Minister of Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे