Black Fungus: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत, 19 अन्य मरीजों में भी इस बीमारी की पुष्टि

By भाषा | Published: May 17, 2021 12:53 PM2021-05-17T12:53:36+5:302021-05-17T12:51:08+5:30

First death due to black fungus in Uttarakhand | Black Fungus: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत, 19 अन्य मरीजों में भी इस बीमारी की पुष्टि

Black Fungus: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत, 19 अन्य मरीजों में भी इस बीमारी की पुष्टि

Highlightsएम्स ऋषिकेश अस्पताल में दर्ज की गई है इलाज करा रहे 19 अन्य मरीजों में भी इस बीमारी की पुष्टिब्लैक फंगस के मामलों पर एम्स संस्थान के चिकित्सकों का एक दल लगातार निगरानी रखे हुए

ऋषिकेश: कोविड के बाद मरीजों पर कहर बनकर टूट रहे ब्लैक फंगस से उत्तराखंड में पहली मौत यहां एम्स ऋषिकेश अस्पताल में दर्ज की गई है जहां कोविड संक्रमण का इलाज करा रहे 19 अन्य मरीजों में भी इस बीमारी की पुष्टि हुई है ।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत ने बताया कि बृहस्पतिवार 13 मई को देहरादून से रेफर हुए कोरोना संक्रमित 36 वर्षीय व्यक्ति की, ब्लैक फंगस की सर्जरी संभव नहीं हो पाने के कारण मृत्यु हो गई ।

उन्होंने बताया कि इस वक्त तक एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही ब्लैक फंगस रोग से पीड़ित 19 रोगी भर्ती हैं जिनमें से 11 मरीज उत्तराखंड से जबकि आठ उत्तर प्रदेश के हैं । इन 19 मरीजों में से दो मरीज हांलांकि अब कोविड मुक्त हो चुके हैं ।

रविकांत ने बताया कि इनमें से 13 मरीजों की ब्लैक फंगस से प्रभावित अंगों की सर्जरी हो चुकी है जबकि छह अन्य मरीजों की सर्जरी अभी की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस से पीडित दो मरीजों की आँखों को निकालना पड़ा जबकि बाकी के मृत टिश्यू व फंगस से खराब नाक की हड्डियों को काटना पड़ा।

निदेशक ने बताया कि ब्लैक फंगस के मामलों पर एम्स संस्थान के चिकित्सकों का एक दल लगातार निगरानी रखे हुए है।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत ने बताया कि ब्लैक फंगस मुखयतः सड़ी-गली वनस्पति सहित प्रदूषित जगह की धूल व सड़े भोजन से फैलता है और नाक के जरिये मनुष्यों में पहुँचता है। यह शरीर में गर्दन से ऊपर के जिस भी हिस्से को संक्रमित करता है उसे काला कर खराब कर देता है। अक्सर मरीज ऑपरेशन से ठीक हो जाता है लेकिन कई मामलों में ऑपरेशन करना भी मुमकिन नहीं होता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First death due to black fungus in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे