प्रधानमंत्री को भेंट की गई पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ की पहली प्रति

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:55 IST2021-07-09T17:55:31+5:302021-07-09T17:55:31+5:30

First copy of the book 'The Ramayana of Shri Guru Gobind Singh Ji' presented to the Prime Minister | प्रधानमंत्री को भेंट की गई पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ की पहली प्रति

प्रधानमंत्री को भेंट की गई पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ की पहली प्रति

नयी दिल्ली, नौ जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को दिवंगत बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित ‘‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’’ की पहली प्रति भेंट की गई। कांग्रेस सांसद और कानूनविद के टी एस तुलसी ने यह पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट की।

बलजीत कौर तुलसी, के टी एस तुलसी की मां हैं। के टी एस तुलसी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वर्गीय बलजीत कौर तुलसी द्वारा लिखित ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोविंद सिंह जी’ की पहली प्रति मुझे प्राप्त हुई। बलजीत कौर तुलसी जी प्रसिद्ध वकील के टी एस तुलसी की मां हैं। इस पुस्तक का प्रकाशन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने किया है।’’

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात से संबंधित कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान के टी एस तुलसी ने सिख धर्म के आदर्श सिद्धांतों के बारे में बात की और साथ ही गुरबाणी शबद सुनाए।

उन्होंने कहा, ‘‘मन को छूने वाले थे उनके भाव।’’

प्रधानमंत्री ने के टी एस तुलसी द्वारा गाए गए गुरबाणी का एक ऑडियो भी साझा किया।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्भाण के लिए हुए भूमि पूजन करने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि गुरु गोविंद सिंह जी ने तो खुद ‘‘गोविंद रामायण’’ लिखी है।

उस समय इस वक्तव्य को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना की गई थी और दावा किया गया था कि गुरु गोविंद सिंह जी ने ऐसी कोई रचना नहीं की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: First copy of the book 'The Ramayana of Shri Guru Gobind Singh Ji' presented to the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे