मेरठ में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला आया सामने, ढाई साल की बच्ची संक्रमित
By भाषा | Updated: December 30, 2020 12:23 IST2020-12-30T12:23:00+5:302020-12-30T12:23:00+5:30

मेरठ में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ का पहला मामला आया सामने, ढाई साल की बच्ची संक्रमित
मेरठ (उप्र), 30 दिसम्बर मेरठ में ढाई साल की बच्ची के कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
मेरठ के डीएम के. बालाजी ने बताया कि ब्रिटेन से हाल में लौटी ढाई साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्वरूप पाया गया है। बच्ची के माता-पिता भी संक्रमित हैं, लेकिन उनके वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
ब्रिटेन से भारत लौटे कुल 20 लोग सार्स-सीओवी-2 के नए प्रकार (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।