पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ में आग लगने की घटना एक ‘‘हादसा’’ : पवार

By भाषा | Published: January 22, 2021 12:42 PM2021-01-22T12:42:25+5:302021-01-22T12:42:25+5:30

Fire incident at the Serum Institute of India in Pune is an "accident": Pawar | पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ में आग लगने की घटना एक ‘‘हादसा’’ : पवार

पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ में आग लगने की घटना एक ‘‘हादसा’’ : पवार

मुम्बई, 22 जनवरी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि पुणे के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ परिसर में आग लगने की घटना एक ‘‘ हादसा थी और वहां काम करने वाले वैज्ञानिकों की ईमानदारी पर जरा भी कोई संदेह नहीं है।’’

लापरवाही के कारण आग लगने के आरोपों के बारे में पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था।

पुणे स्थित ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के मंजरी परिसर की पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत में बृहस्पतिवार को आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।

कोविड-19 के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए ‘कोविशील्ड’ टीके का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है। जिस इमारत में आग लगी वह कोविशील्ड उत्पादन इकाई से एक किलोमीटर दूर है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

लापरवाही के कारण आग लगने के आरोपों पर पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘ इस बारे में बात करने का यह सही समय नहीं है। लेकिन हमें, सीरम इंस्टीट्यूट में काम करने वाले विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों की ईमानदारी पर जरा भी कोई संदेह नहीं है।’’

कुछ लोगों के टीका लगवाने में संकोच करने के सवाल पर राकांपा प्रमुख ने कहा कि एसआईआई एक विश्व प्रसिद्ध संस्थान है और विशेषज्ञों ने उनके कोविड-19 के टीके की वकालत की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire incident at the Serum Institute of India in Pune is an "accident": Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे