केस्टोपुर के बाजार में लगी आग
By भाषा | Updated: January 16, 2021 15:00 IST2021-01-16T15:00:44+5:302021-01-16T15:00:44+5:30

केस्टोपुर के बाजार में लगी आग
कोलकाता, 16 जनवरी उत्तर 24 परगना जिले के केस्टोपुर इलाके के बाजार में शनिवार को आग लग गई। पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि केस्टोपुर के मिशन बाजार की दो झोपड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिये दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है कि स्थिति कुछ देर में नियंत्रण में कर ली जाएगी। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।