नोएडा में जूते की दुकान में आग लगी
By भाषा | Updated: November 20, 2021 00:49 IST2021-11-20T00:49:52+5:302021-11-20T00:49:52+5:30

नोएडा में जूते की दुकान में आग लगी
नोएडा, 19 नवंबर नोएडा के सेक्टर 18 स्थित तिकोनिया पार्क में जूते की एक दुकान में शुक्रवार देर रात आग लग गई, जिस पर दमकलकर्मियों ने काबू पा लिया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दमकल अधिकारी (प्रथम) संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 स्थित हीरा स्वीट्स के सामने तिकोनिया पार्क के पास जूते की एक दुकान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।