बिहार के पूर्वी चंपारण में 'बर्निंग ट्रेन' होने से बची पैसेंजर ट्रेन, इंजन में लगी आग, ड्राइवर के सूझबुझ से बची सैकड़ों लोगों की जान

By एस पी सिन्हा | Published: July 3, 2022 02:12 PM2022-07-03T14:12:44+5:302022-07-03T14:12:44+5:30

बिहार में रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लगने से अफरातफरी मच गई. आनन फानन में ट्रेन को बीच रास्ते रोका कर खाली कराया गया.

Fire breaks out in DMU train engine near Bhelwa station in East Champaran | बिहार के पूर्वी चंपारण में 'बर्निंग ट्रेन' होने से बची पैसेंजर ट्रेन, इंजन में लगी आग, ड्राइवर के सूझबुझ से बची सैकड़ों लोगों की जान

बिहार में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग (फोटो- ट्विटर)

पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जिले में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई. घटना रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर भेलवा स्टेशन के पास सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर घटी. आग लगने की वजह से ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. लोगों में काफी दहशत की माहौल बन गया. आनन फानन में ट्रेन को बीच रास्ते रोका गया और पूरी ट्रेन को खाली कराया गया. इंजन में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

बताया जाता है कि आग लगने से यात्री भी ट्रेन से कूदकर भागने लगे. आग इतनी तेज थी कि लपटें और धुंआ काफी उंचाई तक उठ रहे थे. हालात बहुत भयावह हो गए थे, लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग को बढने से रोका. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. 

हालांकि, इंजन में लगी आग फैली नहीं और सभी यात्री सुरक्षित हैं. इसके बाद इंजन से लगी बोगियों को अलग किया गया. जिसके बाद इन बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाया गया. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. 

रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह बताया कि रोज की तरह सुबह ट्रेन खुली थी. इसी बीच अचानक सूचना मिली कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए और समय रहते ट्रेन के इंजन को अलग कर दिया गया. किसी पैसेंजर और ड्राइवर कुछ नहीं हुआ है. आग कैसे लगी है इसकी जांच कराई जाएगी.

Web Title: Fire breaks out in DMU train engine near Bhelwa station in East Champaran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे