राज्यसभा सदस्य के आवास में आग लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: July 2, 2021 23:25 IST2021-07-02T23:25:05+5:302021-07-02T23:25:05+5:30

राज्यसभा सदस्य के आवास में आग लगी, कोई हताहत नहीं
नयी दिल्ली, दो जुलाई राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा के शाहजहां रोड स्थित आवास में शुक्रवार को मामूली आग लग गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के अनुसार, रात करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली और चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर तीन एंबुलेंस भी भेजी गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।