हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में आग लगी

By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:05 IST2021-08-03T18:05:01+5:302021-08-03T18:05:01+5:30

Fire breaks out at Haldia Petrochemicals Ltd. | हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में आग लगी

हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में आग लगी

कोलकाता, तीन अगस्त पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास स्थित हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एचपीएल) में मंगलवार दोपहर को उस वक्त आग लग गई जब संयंत्र में रखरखाव का काम किया जा रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। हल्दिया इकाई के सूत्रों ने बताया कि आग उस समय लगी जब रखरखाव के काम के दौरान नैफ्था टैंक को साफ किया जा रहा था और कुछ रसायन फैल गया।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए एचपीएल की टीम की मदद करने के वास्ते एमसीपीआई से दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। एचपीएल और एमसीपीआई दोनों की मिल्कियत टीसीजी समूह के पुर्नेंदु चटर्जी के पास है।

पिछले साल एचपीएल के नैफ्था क्रैकर केंद्र में आग लगने से 15 लोग जख्मी हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fire breaks out at Haldia Petrochemicals Ltd.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे