मुंबईः RTO ऑफिस में लगी भीषण आग, दस्तावेज और कम्प्यूटर जलकर हुए खाक

By भाषा | Published: August 5, 2018 05:26 PM2018-08-05T17:26:02+5:302018-08-05T17:26:02+5:30

दमकल विभाग ने बयान जारी कर बताया कि इस आग से बिजली की वायरिंग, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज, फर्नीचर, कम्प्यूटर्स, प्रिंटर्स और अन्य सामान के अलावा 15 से 20 केबिन जल कर खाक हो गए ।

Fire at RTO: documents and computers gutted in Mumbai | मुंबईः RTO ऑफिस में लगी भीषण आग, दस्तावेज और कम्प्यूटर जलकर हुए खाक

मुंबईः RTO ऑफिस में लगी भीषण आग, दस्तावेज और कम्प्यूटर जलकर हुए खाक

मुंबई, 05 अगस्त:मुंबई के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में रविवार को आग लग गई, जिससे इस हादसे में सैकड़ों दस्तावेज और अन्य वस्तुएं क्षत्तिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के तारदेओ इलाके में स्थित इस कार्यालय में रविवार सुबह आग लग गयी। दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में तीन घंटे का समय लग गया ।

दमकल विभाग ने बयान जारी कर बताया कि इस आग से बिजली की वायरिंग, लाइसेंस और अन्य दस्तावेज, फर्नीचर, कम्प्यूटर्स, प्रिंटर्स और अन्य सामान के अलावा 15 से 20 केबिन जल कर खाक हो गए ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है । हालांकि, लाइसेंस विभाग के विभिन्न दस्तावेज जल कर खाक हो गए ।’’ 

उन्होंने बताया कि विभाग को आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर मिली । इसके बाद आठ दमकल गाड़ी तथा दो जल टैंकर मौके पर भेजे गये । आग पर लगभग आठ बजकर दस मिनट पर काबू पाया गया ।

उन्होंने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और आरटीओ के अधिकारी आग के कारण हुई क्षति का आकलन करने में जुट गए हैं।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Fire at RTO: documents and computers gutted in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे