झारखंड में कांग्रेस विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

By भाषा | Updated: July 2, 2021 01:03 IST2021-07-02T01:03:29+5:302021-07-02T01:03:29+5:30

FIR registered against Congress MLA in Jharkhand | झारखंड में कांग्रेस विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

झारखंड में कांग्रेस विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग, एक जुलाई झारखंड में बरकागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ कटकमबाग थाने में पुलिस अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन में कथित रूप से बाधा पहुंचाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस ने 29 जून को थाने में जबरन प्रवेश करने और पुलिसकर्मियों पर आठ ट्रैक्टरों को छोड़ने का दबाव बनाने को लेकर विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। ये ट्रैक्टर अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान जब्त किये गये थे जो थाना परिसर में खड़े हैं।

राज्य में कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का घटक है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रसाद के अलावा आठ ट्रैक्टरों के मालिकों एवं 17 अन्य के विरुद्ध भी थाने में अशांति फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FIR registered against Congress MLA in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे