दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज

By स्वाति सिंह | Published: November 21, 2018 11:58 AM2018-11-21T11:58:05+5:302018-11-21T11:58:05+5:30

दिल्ली पुलिस ने आईपी एस्टेट थाने में शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने हालांकि कहा कि सचिवालय से उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। 

FIR against Un Identify person for throwing chillies on Delhi CM Arvind Kejriwal | दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पर मिर्च से हमला करने वाले शख्स के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने मंगलवार को उन पर लाल मिर्च का पाउडर फेंका। दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना के संबंध में देर आईपी एस्टेट थाने में एएफआई दर्ज की।

आम आदमी पार्टी (आप) ने इस हमले को 'राजनीति से प्रेरित' बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पर हमले के लिए बीजेपी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची।  आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल पर यह तीसरा हमला है । दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में एक बयान जारी किया लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि व्यक्ति ने मिर्च पाउडर फेंका है अथवा नहीं। बयान में कहा गया कि व्यक्ति अनिल कुमार शर्मा के पास एक पाउच था जिसमें मिर्च पाउडर जैसा कुछ था। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात दिल्ली पुलिस ने आईपी एस्टेट थाने में शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने हालांकि कहा कि सचिवालय से उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। 

उन्होंने बताया कि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच से पता चला है कि आरोपी अस्थिर है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की ‘‘ओछी चाल’’ के आगे उनकी पार्टी नहीं झुकेगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Delhi Police registered an FIR under various sections of Indian Penal Code against Sharma in IP Estate Police station. He however said that he has not received any formal complaint from the Secretariat.


Web Title: FIR against Un Identify person for throwing chillies on Delhi CM Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे