धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में Amazon के खिलाफ FIR, बेच रहा है भगवान शिव की तस्वीर वाली टॉयलेट सीट और चप्पल

By स्वाति सिंह | Published: May 18, 2019 09:46 AM2019-05-18T09:46:23+5:302019-05-18T09:46:23+5:30

अमेजन कंपनी को उस समय हजारों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब उसके आनलाइन खुदरा बिक्री मंच पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले गलीचे और टायलेट सीट कवर दिखाई दिये। 

FIR against Amazon for allegedly hurting religious sentiments, selling toilet seats and slippers with pictures of Lord Shiva | धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के आरोप में Amazon के खिलाफ FIR, बेच रहा है भगवान शिव की तस्वीर वाली टॉयलेट सीट और चप्पल

कंपनी के खिलाफ धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। 

Highlightsधार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अमेजन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अमेजन के विरोध में लोग अमेजन के ऐप को अनइंस्टॉल कर के उसका स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

थाना सेक्टर 58 में एक व्यक्ति ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अमेजन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

हिंदुस्तान टाइम्स छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि विकास मिश्रा नामक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी अमेजन के प्रबंधकों ने अपनी वेबसाइट पर कुछ बाथरूम की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

इसमें  हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करते हुए उनकी तस्वीरें गलत जगह पर लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस कंपनी के खिलाफ धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। 

ट्विटर पर लोगों ने किया #BoycottAmazon

अमेजन कंपनी को उस समय हजारों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब उसके आनलाइन खुदरा बिक्री मंच पर हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों वाले गलीचे और टायलेट सीट कवर दिखाई दिये। 

देखते ही देखते 24,000 से अधिक ट्वीट उसके खिलाफ आ गये। कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया गया। इनमें ‘‘बायकॉट अमेजन’’ ट्विटर पर सबसे अधिक ट्रेंड कर रहा था। 

संपर्क करने पर अमेजन के प्रवक्ता ने कहा कि अमेजन के सभी विक्रेताओं को कंपनी के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिये। जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कारवाई का सामना करना पड़ सकता है। 

उन विक्रेताओं को अमेजन के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है। प्रवक्ता ने बताया कि जिन उत्पादों को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे स्टोर से हटाया जा रहा है। 

अमेजन पहले भी कर चूका है ऐसी हरकत 
   
ऐसा पहली बार नहीं है, जब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन ने ऐसी हरकत की है। अमेजन ने इससे पहले चप्पलों और डोरमैट पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई थी। हालांकि सोशल मीडिया पर हुए विरोध के बाद उस वक्त अमेजन ने अपनी वेबसाइट से उक्त प्रोडक्ट को हटा लिया था। लेकिन भगवान शिव वाले डोरमैट बेचने पर अमेजन ने अभी तक किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Web Title: FIR against Amazon for allegedly hurting religious sentiments, selling toilet seats and slippers with pictures of Lord Shiva

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amazonअमेजन