राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- स्थिरता की बात करता है ये बजट, पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया

By मनाली रस्तोगी | Published: February 11, 2022 12:15 PM2022-02-11T12:15:12+5:302022-02-11T12:19:53+5:30

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा के जवाब में कहा कि ये बजट स्थिरता की बात करता है। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा।

Finance Minister Nirmala Sitharaman said Budget 2022-23 Brings Stability To Economy | राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- स्थिरता की बात करता है ये बजट, पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया

राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण- स्थिरता की बात करता है ये बजट, पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया

Highlightsराज्यसभा में हुई आम बजट चर्चा पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जवाब दिया1 फरवरी को बजट पेश करते हुए सीतारमण ने आगामी 25 सालों को 'अमृत काल' बताया थाइस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा

नई दिल्ली: राज्यसभा में हुई आम बजट चर्चा पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे होने पर कोई विजन नहीं होगा तो हमें उसी तरह से भुगतना पड़ेगा जैसे हमें 70 सालों में भुगतना पड़ा जिसमें एक परिवार (कांग्रेस) को बनाने, उसका समर्थन करने और उसको फायदा पहुंचाने के अलावा देश में और कोई विजन नहीं था। 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 70 सालों में से 65 साल वह सत्ता में रही और उसका ध्यान सिर्फ एक परिवार के निर्माण, उसकी मदद और उसे लाभ पहुंचाने में लगा रहा। ये बजट स्थिरता की बात करता है, इस बजट में पिछले साल की कुछ योजनाओं को आगे बढ़ाया गया है और वो योजनाएं आने वाले 25 सालों में हमारा मार्गदर्शन करेंगी। 

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'पीएम गति शक्ति मिशन' को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न बुनियादी ढांचे पर होने वाले खर्च में बड़ा समन्वय आएगा। यह नहीं कहना चाहते हैं कि देश में बुनियादी ढांचे पर कभी खर्च नहीं हुआ। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से जीडीपी में 9.57 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ लेकिन सप्लाई साइड में हुए अवरोध के बावजूद भी भारत की सीपीआई मुद्रास्फीति अब 6.2% है। 

वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि इस बजट में तकनीक को प्राथमिकता दी गई है, इसका एक उदाहरण कृषि में सुधार करने और उसको मॉडर्न बनाने के लिए ड्रोन को लाना है। स्टार्टअप को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, हमने देखा कि देश में जिस मजबूती के साथ स्टार्टअप आ रहे हैं ऐसा विश्व में कहीं नहीं हुआ। बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए सीतारमण ने आगामी 25 सालों को 'अमृत काल' बताया था, जिसके बाद विपक्ष ने उनकी जमकर आलोचना की थी। ऐसे में विपक्ष को जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 25 सालों को अमृत काल कहने में हमें कोई हैरानी नहीं हो रही है।  

Web Title: Finance Minister Nirmala Sitharaman said Budget 2022-23 Brings Stability To Economy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे