फिल्म निर्माता रेयान स्टीफन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से निधन

By भाषा | Updated: May 29, 2021 15:59 IST2021-05-29T15:59:01+5:302021-05-29T15:59:01+5:30

Filmmaker Ryan Stephen dies of complications related to Kovid-19 | फिल्म निर्माता रेयान स्टीफन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से निधन

फिल्म निर्माता रेयान स्टीफन का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से निधन

मुंबई, 29 मई कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म ‘इंदू की जवानी’ के निर्माता रेयान स्टीफन का शनिवार को कोविड-19 संबंधी जटिलताओं से निधन हो गया। वह 50 साल के थे।

निर्माता से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पत्रकार रह चुके स्टीफन ने पठकथा लेखक और गीतकार निरंजन अयंगर के साथ मिलकर ‘इलेक्ट्रिक एप्पल्स इंटरटेनमेंट’ नामक बैनर बनाया।

सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ स्टीफन का निधन शनिवार सुबह गोवा में हुआ। वह प्रतिभाशाली थे और यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हें खो दिया।’’

‘इंदू की जवानी’ के अलावा स्टीफन ने काजोल, नेहा धूपिया और श्रुति हसन अभिनीत लघु फिल्म ‘ देवी’ का भी निर्माण किया था।

स्टीफन के निधन पर कियारा आडवाणी, वरुण धवन और फरहान अख्तर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Filmmaker Ryan Stephen dies of complications related to Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे