पानी की निकासी को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं घायल

By भाषा | Updated: October 6, 2021 17:01 IST2021-10-06T17:01:34+5:302021-10-06T17:01:34+5:30

Fight over water drainage, three women injured | पानी की निकासी को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं घायल

पानी की निकासी को लेकर मारपीट, तीन महिलाएं घायल

नोएडा (उप्र),छह अक्टूबर नोएडा के कोतवाली सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में पानी की निकासी को लेकर विवाद में कुछ लोगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की जिसमें तीन महिलाएं घायल हो गईं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इटावा जिले के सुधीर यादव परिवार के साथ सूरजपुर के देवला गांव में रहते हैं और ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया नाली के पानी की निकासी को लेकर गांव के कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह यादव के दफ्तर जाने के बाद गांव में रहने वाले सतीश, प्रिंस और करीब 10-12 लोग लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए और उन्होंने यादव की पत्नी, मां और बहन पर हमला कर दिया जिसमें तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fight over water drainage, three women injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे