पांचवां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन शुरू

By भाषा | Updated: December 10, 2020 23:03 IST2020-12-10T23:03:49+5:302020-12-10T23:03:49+5:30

Fifth India Water Impact Summit begins | पांचवां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन शुरू

पांचवां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन शुरू

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने कहा कि पांचवां भारत जल प्रभाव शिखर सम्मेलन (आईडब्ल्यूआईएस) बृहस्पतिवार को शुरु हो गया।

इस बार सम्मेलन का मुख्य विषय नदियों और जल स्रोतों का विश्लेषण और समग्र प्रबंधन है जिसमें अर्थ गंगा-नदी संरक्षण समकालिक विकास पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।

इसका आयोजन एनएमसीजी और गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन केंद्र (सीगंगा) द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना देश के सबसे बड़े, समग्र और सफल नदी संरक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जो नदी के कायाकल्प के् लिए एक आदर्श ढांचा तैयार कर रहा है।

मंत्री ने कहा कि पांचवे आईडब्ल्यूआईएस में जल क्षेत्र के निवेशकों और हितधारकों के बीच बातचीत होगी और साथ ही यह सम्मेलन जल और नदी प्रबंधन के लिए भारत और कई विदेशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fifth India Water Impact Summit begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे