मथुरा में हिंदू महासभा ने शाही मस्जिद ईदगाह में किया हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान, पुलिस ने रोकने के लिए की चाक-चौबंद व्यवस्था

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 6, 2022 03:01 PM2022-12-06T15:01:00+5:302022-12-06T15:04:33+5:30

मथुरा में हिंदू महासभा द्वारा मंगलवार की दोपहर ईदगाह में हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान करने से काफी तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस हिंदू महासभा की योजना को विफल करने के लिए काफी सख्स नजर आ रही है और उसने संगठन के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

Fierce tension in Mathura, All India Hindu Sabha announces recitation of Hanuman Chalisa at Shahi Masjid Idgah | मथुरा में हिंदू महासभा ने शाही मस्जिद ईदगाह में किया हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान, पुलिस ने रोकने के लिए की चाक-चौबंद व्यवस्था

फाइल फोटो

Highlightsअखिल भारत हिंदू महासभा ने मथुरा के शाही मस्जिद ईदगाह में किया हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलानहिंदू महासभा की इस घोषणा से मथुरा पुलिस के हाथ-पैर फूल, सुरक्षा के लिए भारी फोर्स तैनात मथुरा पुलिस ने हिंदू महासभा के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हालात उस समय बेहद तनावपूर्ण हो गये जब अखिल भारत हिंदू महासभा ने छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराये जाने की याद में शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ का ऐलान कर दिया। हिंदू महासभा की इस घोषणा से मथुरा पुलिस के हाथ-पैर फूल गये और पुलिस प्रशासन ने फौरन इसे रोकने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये। जानकारी के मुताबिक हनुमान चालीसा के पाठ को रोकने के लिए पुलिस ने हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है।

कार्रवाई के क्रम में पुलिस ने सबसे पहले हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय समेत संगठन के पांच पदाधिकारियों को नजरबंद कर दिया गया है। वहीं चार अन्य को हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया है। पुलिस की सख्ती को देखते हुए हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ता या तो भूमिगत हो गये हैं या मथुरा छोड़कर फरार हो गए हैं। हिंदू महासभा ने ऐलान किया था कि उसके कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर में ईदगाह पहुंचेंगे और वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

हिंदू महासभा के ऐलान के बाद शाही मस्जिद ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मस्थान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बल की तैनात कर दी गई है। पुलिस ने विवादित क्षेत्र से संबंधित पूरे इलाके को चार जोन, आठ सेक्टर में बंटा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह आठ बजे से डीग गेट और कृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले हाईवे पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था।

इस संबंध में मथुरा पुलिस ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा छह दिसंबर के दिन शाही मस्जिद ईदगाह में हनुमान चालीसा का पाठ करने के आह्वान को देखते हुए पूरे जिले को अलर्ट घोषित किया गया है। ईदगाह की ओर जाने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पुलिस ने वृंदावन और हाईवे थाना क्षेत्र में तीन डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों की तैनाती की है। इस सबंध में मथुरा शहर के पुलिस अधीक्षक एमपी सिंह ने बताया कि इदगाह और जन्मस्थान की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर मंगलवार सुबह आठ बजे से बुधवार सुबह तक वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है। केवल एंबुलेंस, स्कूली वाहन और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति करने वाले वाहनों को ही उन रास्तों से गुजरने दिया जाएगा।

Web Title: Fierce tension in Mathura, All India Hindu Sabha announces recitation of Hanuman Chalisa at Shahi Masjid Idgah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे