बीएएमएस के छात्र के अपहरण मामले में महिला डॉक्टर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 1, 2021 15:44 IST2021-02-01T15:44:17+5:302021-02-01T15:44:17+5:30

Female doctor arrested in kidnapping case of BAMS student | बीएएमएस के छात्र के अपहरण मामले में महिला डॉक्टर गिरफ्तार

बीएएमएस के छात्र के अपहरण मामले में महिला डॉक्टर गिरफ्तार

गोंडा (उप्र) एक फरवरी जिला पुलिस तथा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने मेडिकल के छात्र गौरव हालदार अपहरण कांड में फरार चल रही आरोपी डॉक्टर प्रीति मेहरा को हरियाणा में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर गोंडा लाकर जेल भेज दिया गया।

देवीपाटन क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राकेश सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया, ‘‘18 जनवरी 2021 को एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र गौरव हालदार का कॉलेज के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। बाद में उसके पिता निखिल हालदार को फोन कर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी।’’

निखिल की शिकायत पर थाना कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर अपहृत की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। पुलिस ने 22 जनवरी को ग्रेटर नोएडा से तीन आरोपियों अभिषेक, नीतेश तथा मोहित सिंह को गिरफ्तार कर अपहृत गौरव हालदार को सकुशल बरामद कर लिया था। मामले में दो अन्य आरोपियों रोहित सिंह तथा सतीश कुमार चौरसिया को 23 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आइजी ने बताया कि आरोपी प्रीति मेहरा को जिला पुलिस और एसओजी की टीम ने हरियाणा में झज्जर के उसके पैतृक गांव धौर से गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।

पूछताछ के दौरान मेहरा ने बताया कि उसने पैसे के लालच में आकर अपने दोस्त अभिषेक और उसके अन्य साथियों के साथ मिलकर गौरव हालदार को दोस्ती के जाल में फंसाया था। उसने गौरव को गोंडा आकर मिलने के लिए बुलाया था और फिर अपने साथियों की मदद से उसका अपहरण कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Female doctor arrested in kidnapping case of BAMS student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे