बेटे को देखकर राहत मसहूस हुई, खुशी हुई: कोडियेरी बालकृष्णन

By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:03 IST2021-10-31T17:03:33+5:302021-10-31T17:03:33+5:30

Feeling relieved, happy to see son: Kodiyeri Balakrishnan | बेटे को देखकर राहत मसहूस हुई, खुशी हुई: कोडियेरी बालकृष्णन

बेटे को देखकर राहत मसहूस हुई, खुशी हुई: कोडियेरी बालकृष्णन

तिरुवनंतपुरम, 31 अक्टूबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता कोडियेरी बालकृष्णन ने रविवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे बिनीश को देखकर राहत महसूस हुई। मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के एक मामले में एक साल पहले प्रवर्तन निदेशालय ने बिनीश को गिरफ्तार किया था।

आज सुबह बिनीश अपने आवास पर पहुंचा जिसके बाद बालकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने बेटे को देखकर खुश हैं क्योंकि जब वह कर्नाटक की जेल में बंद था तब वह उससे नहीं मिल पाए थे। माकपा नेता ने कहा, “मैंने उसे एक साल बाद देखा। मैं खुश हूं।” हालांकि, उन्होंने उस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिसमें बिनीश के अनुसार, उसे फंसाया गया था।

बिनीश को 28 अक्टूबर, बृहस्पतिवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी लेकिन कुछ कारणों के चलते उसे जेल में रिहा होने में देर हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Feeling relieved, happy to see son: Kodiyeri Balakrishnan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे