फारूक अब्दुल्ला भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों में सुधार के पक्ष में

By भाषा | Published: March 8, 2021 01:39 AM2021-03-08T01:39:10+5:302021-03-08T01:39:10+5:30

Farooq Abdullah in favor of improving relations between India and Pakistan | फारूक अब्दुल्ला भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों में सुधार के पक्ष में

फारूक अब्दुल्ला भारत और पाकिस्तान के बीच संबधों में सुधार के पक्ष में

जम्मू, सात मार्च नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि संघर्ष विराम पर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बनी सहमति कायम रहेगी क्योंकि इससे उन्हें कुछ राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शांति इस क्षेत्र के व्यापक हित में है।

अब्दुल्ला ने उधमपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ सीमा पर तनाव से स्थानीय लोगों के जीवन में बस दुख और पीड़ा आती है, कृषि एवं आर्थिक गतिविधियां थम जाती है और समाज के हर क्षेत्र में जीवन के तौर तरीकों पर असर पड़ता है।’’

भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी को ऐलान किया था कि वे नियंत्रण रेखा पर और अन्य क्षेत्रों में संघर्ष विराम का कड़ाई से पालन करने के लिए सहमत हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farooq Abdullah in favor of improving relations between India and Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे