किसानों ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में पुलिस थाने का घेराव किया

By भाषा | Published: April 19, 2021 10:08 PM2021-04-19T22:08:11+5:302021-04-19T22:08:11+5:30

Farmers surround police station in Kurukshetra, Haryana | किसानों ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में पुलिस थाने का घेराव किया

किसानों ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र में पुलिस थाने का घेराव किया

कुरुक्षेत्र ,19 अप्रैल किसानों ने कथित तौर पर भाजपा के एक नेता के साथ मारपीट के मामले में की गई गिरफ्तारियों के विरोध में सोमवार को इस्माइलाबाद पुलिस थाने का घेराव किया और एक राष्ट्रीय राजमार्ग में भी आवागमन अवरुद्ध किया।

पुलिस ने हरियाणा विमुक्त घुमंतू जाति बोर्ड के उपाध्यक्ष जय सिंह पाल का कथित तौर पर पीछा करने, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मारपीट करने के आरोप में तीन किसानों को गिरफ्तार किया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें किसानों को कथित तौर पर पाल का पीछा करते देखा जा सकता है। पाल इस्माइलाबाद में आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

शाहबाद के पुलिस उप अधीक्षक आत्मा राम पूनियां ने मौके पर पहुंच कर किसानों को मामले की दोबार जांच करने का आश्वासन दिया,जिसके बाद किसानों ने घेराव समाप्त किया। भारतीय किसान यूनियन नेता जसबीर सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने झूठे मामले दर्ज किए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers surround police station in Kurukshetra, Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे