नोएडा में किसानों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा

By भाषा | Published: September 15, 2021 02:54 PM2021-09-15T14:54:58+5:302021-09-15T14:54:58+5:30

Farmers' strike in Noida continued for the 15th day | नोएडा में किसानों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा

नोएडा में किसानों का धरना 15वें दिन भी जारी रहा

नोएडा, 15 सितंबर यहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना बुधवार को लगातार 15वें दिन भी जारी रहा।

आबादी निस्तारण, मुआवजा तथा 10 प्रतिशत के हिसाब से भूखंड आवंटन समेत विभिन्न मांगों को लेकर किसान हरौला के बारात घर में धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वे एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे।

धरने की अगुवाई कर रहे किसान सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान पिछले 15 दिनों से हरौला के बारात घर में शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन प्राधिकरण उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे यदि जल्द पूरी नहीं हुई तो किसान एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Farmers' strike in Noida continued for the 15th day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे